Monday, February 7, 2022

URDU ~ POETRY__Draft

 

कैसे वतन को नफ़रतें मज़बूत करेंगी सियासतें जो घर को ही ताबूत करेंगी


दिल में ज़रा सा रास्ता उल्फ़त को दीजिये मुहब्बतें ये आपको मबहूत करेंगी


रस्मों से बरहमन के है इतनी सी इल्तिजा वो अब नहीं किसी को यूँ अछूत करेंगी


होते हैं मो'जिज़ात ग़र यक़ीन हो ' निहां ' नज़रें वो मुहब्बत को ही मा'बूद करेंगी


( मबहूत > Amaze मो'जिज़ात > Miracles मा'बूद > Deity )



~ ज़ोया गौतम ' निहां ' 

copyright Ⓒ zg 2022




No comments:

Post a Comment

..namastey!~