Tuesday, February 22, 2022

URDU ~ POETRY__Draft

 3:14 PM · Feb 22, 2022Twitter Web App  @Rekhta









गुमां सबको अखरता है यूँ अच्छे अच्छों का हिसाब अच्छा वो करता है यूँ अच्छे अच्छों का


लहर की दस्तरस में ही सफ़ीना डूबता है मुक़द्दर आह भरता है यूँ अच्छे अच्छों का

ख़ुमारी का भरम भी ख़ुद-ब-ख़ुद ही टूटता है नशा जब भी उतरता है यूँ अच्छे अच्छों का


परेशां फिर हुआ है लो किसी का आइना कभी तो रंग उड़ता है यूँ अच्छे अच्छों का


#WordOfTheDay दस्तरस_ Reach


ज़िंदा ये एक पल ही तो है ज़िन्दगी मिरी बीता हुआ लम्हा क़ज़ा की दस्तरस में है


~ ज़ोया गौतम ' निहां ' 

copyright Ⓒ zg 2022


No comments:

Post a Comment

..namastey!~