Monday, February 28, 2022

पाप गंगा में जा के धोते हैं

 6:10 AM · Mar 1, 2022Twitter Web App  @Rekhta

and





चैन दिल का यूँ जब भी खोते हैं वो तो हम को ही ले डुबोते हैं


दर्द शबनम यूं ही नहीं होता फूल औरों के ग़म में रोते हैं


नींद ऐसी कहीं न आती है मस्त फ़ुटपाथ पे ही सोते हैं कुछ खरोंचें अभी भी ताज़ा हैं लोग फिर क्यूँ बबूल बोते हैं काम धोबन के बस के बाहर था पाप गंगा में जा के धोते हैं


~ ज़ोया गौतम ' निहां ' 

copyright Ⓒ zg 2022



No comments:

Post a Comment

..namastey!~