Saturday, February 5, 2022

URDU ~ POETRY__Draft

 














होगी धड़कन में हरारत मगर ऐसे ही नहीं चाहिए दिल को भी दिलबर तेरे जैसा ही कहीं



जिस्म की उस तलब को प्यार वो कहता कैसे उसे जज़्बात की रूहानियत पे ही था यक़ीं


ज़रा ग़ालिब को भी पढ़िए हसीन शामों को के हर इक बात में निकहत है कोई दिलनशीं


वक़्त रहते तो कभी तू भी मुहब्बत कर ले ढल गए दिन तो रहेगी यही दो-गज़ की ज़मीं


~ ज़ोया गौतम ' निहां ' 

copyright Ⓒ zg 2022



No comments:

Post a Comment

..namastey!~