Tuesday, January 18, 2022

 

URDU ~ POETRY__Draft









प्यासों का क्या है एक फ़कत जाम चाहिए
फिर दिल पे दिलरुबा का उन्हें नाम चाहिए


मिट जाएगी सूरज की जलन दिन भी ढलेगा जो ग़म को बुझा दे मुझे वो शाम चाहिए


रंजिश नहीं किसी से बस इक ख़ुद से जंग है ख़ुद को शिक़स्त दूँ वो इन्तेक़ाम चाहिए


रंगत है ग़म ए दिल की उनके दिल में भी ' निहां ' फूलों को तितलियों का एहतिमाम चाहिए ~


~ ज़ोया गौतम ' निहां ' 

copyright Ⓒ zg 2022

No comments:

Post a Comment

..namastey!~