Wednesday, March 2, 2022

 #WordOfTheDay _महवश [ Moon-Like ]

12:53 PM · Mar 3, 2022Twitter Web App   







उल्फत न देखे दिन महीना सीखना होगा चढ़ते सँभल के हैं ये ज़ीना सीखना होगा


शिकवों से तो ये ग़म नहीं जाते हैं ऐ सनम अब हम को भी हंस हंस के जीना सीखना होगा

बस जाम के और साक़ी-ए-महवश के मारे हैं तो हम को भी आँखों से पीना सीखना होगा


तूफ़ान में लहरों ने भी करतब दिखाए हैं इनसे बचे कैसे सफ़ीना सीखना होगा


इस पेट की ही आग में जलता है कोई क्यूँ बेहता है क्यूँ उनका पसीना सीखना होगा


पहुंचे ये दिल की बात भी कैसे वहां तलक तर्ज़-ए-सुख़न का भी क़रीना सीखना होगा


~ ज़ोया गौतम ' निहां ' 

copyright Ⓒ zg 2022

No comments:

Post a Comment

..namastey!~