3:08 PM · Mar 13, 2022Twitter Web App @Rekhta
ग़म से कुछ भी आता जाता नहीं
दिल को मैं ख्वाबों में उलझाता नहीं प्यास भी तो अब नहीं है मुंतज़िर अब्र भी अब कोई तरसाता नहीं मैं अँधेरा हूँ वो मेरी चांदनी बस अमावस का असर जाता नहींखुल गए आँखों के ही मयख़ाने वो
मयकदों में लुत्फ़ अब आता नहीं
ज़िन्दगी में जब सनम ही ना रहा
दुःख भी अब दिल को दुखाता नहींख़ुद फ़रेबी के भरम से लौट कर
तेरे वादे पे यक़ीं लाता नहीं
~ ज़ोया गौतम ' निहां '
copyright Ⓒ zg 2022
No comments:
Post a Comment
..namastey!~